CBI ने कसा शिकंजा, अनिल देशमुख के सीए से जुड़े नागपुर स्थित 12 परिसरों पर मारा छापा

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 02:57 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने (सीबीआई) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में नागपुर स्थित उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से जुड़े 12 स्थानों पर शनिवार को छापेमारी की। दिल्ली और मुंबई से सीबीआई के दल शुक्रवार रात नागपुर पहुंचे और उन्होंने शनिवार सुबह छापेमारी शुरू की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन 12 स्थलों में देशमुख के सीए के या तो आवास हैं या उनके कार्यालय परिसर हैं।'' मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल अप्रैल में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल एक नवंबर को गिरफ्तार किया था और वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख के खिलाफ 21 अप्रैल, 2021 को प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद निदेशालय ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News