चिदंबरम की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने दिल्ली HC में जमानत याचिका का किया विरोध

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम की जमानत अर्जी का विरोध किया। एजेंसी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में यह कहते हुए विरोध किया कि वित्तीय गबन की मात्रा और उच्च सार्वजनिक पद का दुरुपयोग चिदम्बरम को किसी भी राहत के अधिकार से वंचित करते हैं। 

PunjabKesari

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व वित्त मंत्री की जमानत अर्जी पर अपने जवाब में कहा कि चिदंबरम को जमानत देने से भ्रष्टाचार के मामलों में गलत परिपाटी तय होगी क्योंकि यह कथित रूप से जनता के साथ विश्वासघात का एक स्पष्ट मामला है। कांग्रेस नेता ने अपनी याचिका में दावा किया कि उनके विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित है। 

PunjabKesari

चिदम्बरम (73) आईएनक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि जांच में अब तक यह सामने आया है कि आरोपी ने वित्त मंत्री के रूप में काम करते हुए अवैध संतुष्टि की मांग की। इंद्राणी मुखर्जी और प्रतीम मुखर्जी द्वारा उसके बेटे कार्ति चिदंबरम को पेमेंट किया गया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News