मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता पर शिकंजा, CBI ने अनुब्रत मंडल से की पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को यहां तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीरभूम जिला अध्यक्ष सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर निजाम पैलैस में स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले में जांच अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। उनसे इस घोटाले में कथित संलिप्तता के संबंध में हमारे अधिकारियों द्वारा बनाए करीब 24 सवालों के सेट पूछे जाएंगे।'' उन्होंने बताया कि मंडल पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं। सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को पूर्व में कई बार समन भेजा था लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वह जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के सिलसिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार और कई अन्य के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को एक मामला दर्ज किया था। यह तस्करी लोकसेवकों की कथित मिलीभगत से की जा रही थी। इस गिरोह के कथित सरगना मोहम्मद इनामुल हक को नंवबर 2020 में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News