केंद्र की लॉकडाउन से बाहर आने की ''''आकस्मिक'''' योजना के कारण मामलों में वृद्धि हुई : अधीर

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 02:15 AM (IST)

कोलकाताः लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए ''आकस्मिक और गैर-पेशेवर'' रणनीति अपनाने का आरोप लगाया तथा कहा कि इसके कारण ही देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई। 

चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संकट को महसूस करने के लिए''काल्पनिक से वास्तविक भारत'' में आने को कहा। देश में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के पार चले जाने के बाद उनका यह बयान सामने आया है। 

चौधरी ने ट्वीट किया,'' लॉकडाउन लागू करने की तरह ही, इससे निकलने के लिए भी आकस्मिक और गैर-पेशेवर रणनीति अपनाई गई, जोकि जोखिम भरी है। इसके फलस्वरूप देश में कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंच गए, जोकि विश्व में पहले पायदान की ओर बढ़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी काल्पनिक से वास्तविक भारत में आइए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News