ट्विटर पर भड़काऊ हैशटैग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीजेआई ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में देश में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भड़काऊ हैशटैग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। दरअसल, ट्विटर पर भड़काऊ हैशटैग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है, जिसमें मांग की गई है कि भड़काऊ हैशटैग को हटाया जाए।

इस मामले पर सीजेआई ने टिप्पणी की है। सीजेआई ने कहा है कि अगर लोग ट्विटर पर गलत चीजें लिख रहे हैं, तो इसमें अदालत क्या कर सकती है! सीजेआई ने कहा कि ये तो ऐसे हो गया है कि लोग फोन पर गलत बात बोल रहे हैं तो MTNL से इसे रोकने को कहा जाए। हम ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं कर सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News