महाराष्ट्रः मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, अब एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर की पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने कहा कि ऐतिहासिक शख्सियतों के बारे में भी पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। पुणे पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के निरीक्षक डी के हाके ने कहा, ''हमने आपत्तिजनक और मानहानिकारक टिप्पणियां करने वाले 12 से 13 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है।'' उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ पोस्ट में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

अधिकारी ने कहा कि कई लोगों ने ये पोस्ट डाली थीं, लेकिन पुलिस ने सभी शिकायतों को मिलाकर आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हाके ने कहा, ''हमने सभी आपत्तिजनक टिप्पणियां और तस्वीरें हटा दी हैं और उन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय कर दिए हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News