निवेशकों को ठगने के आरोप में नोएडा की कंपनी पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:28 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने निवेश के बदले पैसा देने का वादा करने की योजना के प्रति प्रलोभन देकर लोगों को ठगने के आरोप में शुक्रवार को नोएडा स्थित एक कंपनी पर मामला दर्ज किया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 


जम्मू अपराध शाखा के प्रवक्ता ने बताया कि यहां त्रिकुटा नगर के सुरेश कुमार भट और उनकी पत्नी चेतना भट द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर जांच की गई जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि उक्त कंपनी ने उनसे 33.80 लाख रुपये हड़प लिए। 


प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत पर की गई शुरुआती जांच में यह पाया गया कि शिकायतकर्ता ने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (बाइक बोट) के प्रबंध निदेशक संजय भाटी और कंपनी के अन्य निदेशकों के खाते में रकम जमा कराई थी। इस कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News