अश्लील सामग्री शेयर करने वाले इंटरनेशनल वाट्सऐप ग्रुप के 7 लोगों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने कथित तौर पर उस अंतरराष्ट्रीय वाट्सऐप समूह के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिस पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें साझा की जा रही थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) को 31 जनवरी 2019 को जर्मन दूतावास से एक कूटनीतिक पत्र प्राप्त होने के बाद शुरुआती जांच की गई। जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। 

जर्मनी ने सास्चे ट्रैप्पके के बारे में सूचना दी थी जिसे उस देश में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि वह 29 वाट्सऐप समूहों का हिस्सा था जहां बाल अश्लील सामग्री साझा की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इन समूहों में सात भारतीय मोबाइल नंबर भी थे। अधिकारी ने कहा कि सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News