कोरोना रोधी नई वैक्सीन कार्बेवैक्स का शुरू हुआ ट्रायल, छह लोगों को लगाया गया टीका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दवा निर्माता कंपनी बायोलाजिकल-ई द्वारा बनाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन कोर्बेवैक्स का ट्रायल कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में शुरू किया गया है। इस दौरान छह लोगों को वैक्सीन लगाई गई, वहीं दूसरी तरफ एम्स में मंगलवार को ट्रायल की प्रक्रिया के तहत 12 साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। यहां बुधवार को भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

कोर्बेवैक्स के ट्रायल कार्यक्रम में इंडियन आयल कारपोरेशन के निदेशक डा. एसएसवी रामाकुमार ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा है कि अस्पताल में कोर्बेवैक्स का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया है। दूसरे चरण में 35 और तीसरे चरण में 170 लोगों को शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि एप्स में काफी संख्या में माता-पिता व अभिभावक बच्चों को वैक्सीन ट्रायल में शामिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान लगभग 25 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। अब जांच रिपोर्ट में जो बच्चे स्वस्थ पाए गए हैं उन्हें टीका लगेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News