पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के कारण 40 ट्रेनें रद्द होने से जम्मू में फंसे कई लोग

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 08:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के कारण शुक्रवार से 40 से अधिक ट्रेनों के रद्द होने के कारण जम्मू कश्मीर में हजारों यात्री फंसे हुए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भगुतान से संबंधित मुद्दों को लेकर पंजाब सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने शुक्रवार को जालंधर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया और लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘‘कल (शुक्रवार) से कुल 40 ट्रेनें  की गईं हैं।’’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अलग रूट पर जम्मू रेलवे स्टेशन से कुछ ही ट्रेनें रवाना हुईं, जबकि दिल्ली में शनिवार तड़के हुई बारिश के कारण जम्मू जाने वाली कुछ और ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार को 20 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। कुछ ट्रेनों के अपने गंतव्य के लिए जम्मू स्टेशन से निकलने की संभावना है।’’

ट्रेनों के रद्द होने से जम्मू में हजारों यात्री फंसे हुए हैं और वे रेलवे अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने के लिए प्रयास करते देखे गए। एक यात्री नेहा ने कहा, ‘‘हम माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के लिए आए थे और पता चला कि पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।’’

उत्तर प्रदेश के बलिया के एक अन्य यात्री ने कहा, ‘‘किसानों का प्रदर्शन शुरू करने से पहले 10 दिन का अल्टीमेटम देना चाहिए था ताकि लोग उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकें।’’ उन्होंने कहा कि उनकी ट्रेन दोपहर दो बजे निर्धारित की गई थी, लेकिन इसके रद्द होने से वह और उनके परिवार के सदस्य फंस गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News