मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 2200 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2251.25 मेगा हटर्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी को आज मंजूरी दे दी ये स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए आवंटित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई बैठक में इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल 2251.25 मेगा हटर्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी का निर्णय लिया गया है जिसकी वैधता 20 साल तक रहेगी।

 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्पेक्ट्रम का रिजर्व मूल्य 3,92,332.70 करोड़ रुपए रखा गया है। प्रसाद ने कहा कि इसके लिए इसी महीने आवेदन से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जाएगी और नीलामी आगामी मार्च में शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये स्पेक्ट्रम 700 , 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगा हटर्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में आवंटित किए जाएंगे। इससे पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला चार साल पूर्व साल 2016 में लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News