CAB Protest: असम में हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने 2 रेलवे स्टेशनों पर की आगजनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 05:38 AM (IST)

गुवाहाटीः नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को लेकर जारी भारी विरोध के बीच असम में प्रदर्शनकारियों ने चबुआ और पनीटोला रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की और वहां की संपत्तियों में आग लगा दी। वहीं डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
PunjabKesari

10 जिलों में 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट 
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर राज्य में हो रहे उग्र प्रदर्शनों से निपटने और स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से असम के 10 जिलों में शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं। इंटरनेट सर्विस पर यह बैन अगले 24 घंटों तक लागू रहेगा।
PunjabKesari 

असम के कई हिस्सों में विरोध 
असम के दिशपुर में बुधवार को जनता भवन के पास CAB का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पूरी बस को आग के हवाले कर दिया। तिनसुकिया में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की सूचना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News