बीडब्लयूएफ एनजीओ ने कुपवाड़ा की जेल में बांटी दवाईयां

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 09:37 PM (IST)


श्रीनगर: बार्डरलेस व्लर्ड फाउंडेशन नामक चैरिटेबल टरस्ट ने कुपवाड़ा की उप जेल में कोविड 19 के संक्रिमतों में निशुल्क दवाईयां बांटी। यह कार्यक्रम एसएसपी शाह अब्बास हुसैन की देख-रेख में किया गया। पूर्ण की एक एनजीओ ने निशुल्क दवाईयों की बड़ी खेप मरीजों के लिए भेजी थी। 


जनकारी के अनुसार शत प्लस इम्यूनिटी बूस्टर की करीब एक हजार बोतलें भेजीं गई थी। यह प्राकृतिक दवाई है और इसके परिणाम पहले भी बहुत अच्छे रहे हैं। संस्था के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने इससे पहले उन लोगों के लिए 300 बोतलें भेजी थी जिनका आक्सीजन स्तर बहुत कम था और जिन्हें कोविड का संक्रमण काफी ज्यादा था और इस दवाई के रिज्लट काफी अच्छे रहे। संस्था के सदस्य जया अययर, रियाज, उलफत,  जमिला भी इस मौके पर मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News