ED ने Xiaomi के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को भेजा समन, जांच अधिकारियों के सामने आज होंगे पेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः शियोमी (Xiaomi) के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन भी प्रवर्तन निदेशालय यानि ED के शिकंजे में फंसते नज़र आ रहे हैं। ED ने मनु कुमार जैन को भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप फर्म की व्यावसायिक प्रथाओं से जुड़ी जांच के सिलसिले में समन भेजा है। जैन को बुधवार सुबह 11 बजे तक जांच अधिकारियों के सामने दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने जैन को पहले भी समन जारी कर फर्म के खिलाफ जांच में शामिल होने के लिए कहा था।

 
सूत्रों के मुताबिक,  एजेंसी ने कुछ विशिष्ट इनपुट के आधार पर इस साल फरवरी में फर्म के खिलाफ एक जांच शुरू की और चीन के शियोमी कॉर्प के पूर्व भारत प्रमुख जैन को इस जांच से संबंधित विवरण साझा करने के लिए कहा गया है।  बता दें कि जैन वर्तमान में दुबई में स्थित Xiaomi में एक वैश्विक उपाध्यक्ष, फिलहाल भारत में हैं।
 

बता दें कि Xiaomi भारत के सबसे बड़े स्मार्टफोन विक्रेताओं में से एक है और यह फर्म कथित तौर पर 2021 में भारत में स्मार्टफोन बेचने में टाॅप विक्रेताओं में से एक  थी और उसके बाद दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News