महाराष्ट्र इमारत हादसा: 20 घंटे बाद 5 साल का बच्चा जिंदा निकला...मलबे के किनारे फंसा था

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन' नाम की पांच मंजिला आवासीय इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई थी। इस पांच मंजिला इमारत के गिरने के एक दिन बाद भी मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है, पुलिस के मुताबिक 19 लोग अब भी लापता हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 5 साल के बच्चे को बचाया गया है। NDRF के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि बच्चे ठीक और स्वस्थ है। एनडीआरएफ अधिकारी के मुताबिक बच्चा एक किनारे दुबका हुआ था। NDRF के दो जवान जब मलबे को हटा रहे थे, तभी एक किनारे में बच्चे को देखा गया था, फिर उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।

 

राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 मकान थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षित निकाले गए लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बुजुर्ग शख्स अपने बेटी, नाती और नातिन की तलाश कर रहे है। 64 वर्षीय मोहम्मद अली बताया कि उन्हें ढही इमारत ‘तारक गार्डन' में रहने वाली अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे कल रहात से ही उनको ढूंढ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News