PAK की साजिश का खुलासा-''तारों के नीचे'' से भारत में आतंकी भेजने की फिराक में...बॉर्डर पर मिली सुरंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का बुधवार को पता लगाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरंग साम्बा सेक्टर में मिला है और BSF के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर विश्लेषण के लिए पहुंच गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस सुरंग का एग्जिट प्वाइंट भारत की तरफ था और वहां पर रेत से भरी बोरी मिली हैं जिन पर पाकिस्तान की मार्किंग है। अधिकारियों के मुताबिक रेत की बोरियों की कंडीशन देखकर लग रहा है कि टनल नई है और इसे बनाए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है।

 

अधिकारियों के मुताबिक इतनी बड़ी सुरंग पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरी एजेंसियों के अप्रूवल के बिना नहीं बन सकती। इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तानी सेना का घुसपैठ में हाथ है और पड़ोसी देश आतंकी भेजने की फिराक में है। बताया जा रहा है कि यह सुरंग 20 फीट लंबी है और 3-4 फीट चौड़ी है। बता दें कि BSF को ऐसी ही एक सुरंग इसी इलाके में अगस्त में भी मिला था, वह पाकिस्तान की ओर से खुदा हुआ था। BSF ने बताया था कि सुरंग के मुहाने पर रखी प्लास्टिक की रेत भरी 8-10 बोरियों पर पाकिस्तान के चिह्न थे। BSF ने इससे पहले भी सीमा पर सुरंगों का पता लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News