बीएसएफ ने 253 लोगों की जांच करके मुफ्त दवाईयां बांटी

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 05:47 PM (IST)

साम्बा : इंटरनेशनल बार्डर के लोगों के बीच अपने समाजिक कामों को जारी रखते हुए सीमा सुरक्षा बल की 19वीं बटालियन द्वारा सीमा के गांव छन्न लाल दीन में नि:शुल्क मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया। सिविक एक्शन के तहत करवाए गए इस कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर कमांडैंट सत्येंद्र गिरी मौजूद थे और उन्होंने रीबन काटकर कैंप की शुरूआत करवाई। इस दौरान लगभग 253 स्थानीय मरीजों की जांच करके उनमें मुफ्त दवाईयां बांटी गई।

 

कमांडैंट सत्येंद्र गिरी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती है, क्योंकि यह लोग बार्डर पर बिना बंदूक वाले साथी हैं। इस मौके पर डाक्टरों की टीम में डा. रेखा वर्मा, एस.एम.ओ. डा. गगनदीप सिंह, डा. गुरबाज सिंह आदि मोजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News