कोरोना इफैक्टः दिल्ली-एनसीआर के बाहर लॉकडाउन के बाद भी बिक सकेंगे बीएस VI वाहन, SC ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन खत्म होने के बाद बीएस IV मानक वाले वाहनों की दिल्ली-एनसीआर के बाहर दस दिन के लिए बिक्री की अनुमति दे दी। शीर्ष अदालत ने इससे पहले बीएस IV मानक वाले वाहनों की बिक्री की समय सीमा 31 मार्च, 2020 निर्धारित की थी।
PunjabKesari
जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। इस संगठन ने देश में कोराना वायरस की दहशत और आर्थिक मंदी के मद्देनजर कोर्ट से बीएस IV मानक वाले बचे हुए वाहनों की बिक्री की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।
PunjabKesari
जस्टिस ने इस याचिका की वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से सुनवाई की और स्पष्ट किया कि एक अप्रैल 2020 से बीएस IV मानक वाले वाहनों की बिक्री दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगी। सरकार ने मोटर वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए भारत स्टेज मानक निर्धारित किए हैं। देश में अप्रैल, 2017 से बीएस IV मानक लागू हैं।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News