जम्मू कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल, सात दिनों तक जारी रहेगी सर्विस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार की शाम जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा और होटलों, यात्रा प्रतिष्ठानों तथा अस्पतालों समेत जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले सभी संस्थानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा बहाल करने की अनुमति दे दी। बता दें कि करीब पांच महीने बाद जम्मू संभाग के पांच जिलों में सर्विस बहाल कर दी गई है। यह सुविधा पोस्टपेड मोबाइल पर उपलब्ध होगी। यह आदेश 15 जनवरी से लागू होगा और सात दिनों तक लागू रहेगा।

PunjabKesari

आदेश 15 जनवरी से लागू होगा और सात दिनों तक लागू रहेगा
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया हैं, जब उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को केंद्र शासित प्रदेश में लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करने का आदेश दिया था। एक सरकारी बयान में कहा गया कि यह आदेश 15 जनवरी से लागू होगा और सात दिनों तक लागू रहेगा। अपने तीन पृष्ठ के आदेश में प्रशासन ने कहा कि कश्मीर संभाग में अतिरिक्त 400 इंटरनेट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। 

PunjabKesari

इंटरनेट सेवा प्रदाता आवश्यक सेवाओं वाले सभी संस्थानों, अस्पतालों, बैंकों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधा (मैक बाइंडिंग के साथ) प्रदान करेंगे। पर्यटन की सुविधा के लिए, ब्रॉडबैंड इंटरनेट होटलों और यात्रा प्रतिष्ठानों को प्रदान किया जाएगा। 

PunjabKesari

जम्मू संभाग के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
आदेश में यह भी कहा गया है कि जम्मू क्षेत्र के जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में ई-बैंकिंग सहित सुरक्षित वेबसाइट देखने के लिए पोस्ट-पेड मोबाइलों पर 2जी मोबाइल ‘कनेक्टिविटी' की अनुमति दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत इंटरनेट का उपयोग करना एक मौलिक अधिकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News