कटड़ा-बनिहाल रेलमार्ग पर पुलों का 75 प्रतिशत और सुरंग का 97.6 प्रतिशत काम पूरा : अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 09:03 PM (IST)

जम्मू : उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन कटड़ा-बनिहाल रेल मार्ग पर पुलों का 75 प्रतिशत और सुरंगों को 97.6 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल तक कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से रेलमार्ग के जरिये जुड़ जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कटड़ा- बनिहाल मार्ग प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूल रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है और वर्ष 1997 से ही कई बार इसके निर्माण कार्य पूरा करने की तारीख बीत चुकी है, जिससे लागत में भारी वृद्धि हुई है। इस परियोजना की आधारशिला तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने उधमपुर में रखी थी।

बाधारहित पहुंच उपलब्ध कराने में यूएसबीआरएल परियोजना के महत्व को देखते हुए वर्ष 2002 में इस 272 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग परियोजना को 'राष्ट्रीय महत्व' की परियोजना घोषित किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक 161 किलोमीटर लंबे मार्ग को चरणबद्ध तरीके से यातायात के लिए शुरू किया गया। पहले चरण में 118 किलोमीटर काजीगुंड-बारामूला पर अक्टूबर 2009 में रेलगाडिय़ों का परिचालन शुरू हुआ। इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर लंबे बनिहाल-काजीगुंड मार्ग पर और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटड़ा मार्ग पर रेलगाडिय़ों का परिचालन शुरू किया गया।

एक अधिकारी ने बताया, "कटड़ा से बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह भारतीय उप महाद्वीप में सबसे मुश्किल रेल परियोजना है जिसपर काम हो रहा है। इस मार्ग पर 164 किलोमीटर (97.57 किलोमीटर मुख्य सुरंग और 66.4 किलोमीटर बचाव सुरंग)लंबी सुरंग का निर्माण शामिल है। इसके अलावा चिनाब नदी और उसकी सहायक अंजी खाद पर 37 पुलों का निर्माण किया जा रहा है।"

अधिकारी ने बताया कि मौजूदा यमय में 160.52 किलोमीटर सुरंग (95.47 किलोमीटर मुख्य सुरंग और 65.05 किलोमीटर बचाव सुरंग) का निर्माण और 37 में से 28 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि परियोजना पर कार्य पूरी तेजी से चल रहा है और "उम्मीद है कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाले इस रेल मार्ग पर अगले साल से परिचालन शुरू हो जाएगा।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News