कोरोना वैक्सीन के लिए ब्राजील ने भारत की दवा कंपनी के साथ किया समझौता, खरीदेगा 2 करोड़ डोज

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने covid-19 टीके ‘कोवैक्सीन' (Covaxine) की दो करोड़ खुराक खरीदने के लिए भारत की दवा कम्पनी ‘भारत बायोटेक' के साथ समझौता किया है। ‘कोवैक्सीन' के इस्तेमाल को हालांकि स्थानीय नियामकों ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है। यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया है।

 

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन' टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में आएगी। 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में आने की संभावना है। ब्राजील टीकों की कमी के कारण अपनी 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार प्रतिशत लोगों को ही टीके लगा पाया है। देश की दवा कंपनी ‘प्रीसीसा मेडिकामेंटोस' और ‘भारत बायोटेक' दोनों में से किसी ने इस समझौते की पुष्टि नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News