बॉलीवुड सितारों को लगा बिजली के बिल का जोरदार झटका, मंत्री बोले- कोई चीटिंग नहीं... इंस्टालमेंट में

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई में बॉलीवुड सितारों को बिजली के बिल का जोरदार झटका लगा है। फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे और तुषार गांधी इस मामले को सोशल मीडिया पर उठा चुके हैं। वहीं इस पूरे मसले पर महाराष्ट्र के राज्य ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि किसी के साथ कोई चीटिंग नहीं हुई है, बिल इंस्टॉलमेंट में भर दीजिए। बिजली के आए ज्यादा बिलों के मामले पर नितिन राउत ने 2.30 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का हवाला देते हुए कहा कि कोई चीटिंग नहीं हुई, वास्तव में MSEDCL को रीडिंग के अभाव में तकरीबन 3500 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। राउत ने कहा कि लोग अपने बिलों की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं और किस्तों में भुगतान करने का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम बिजली की सप्लाई में कोई कटौती नहीं करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने बिजली के ज्यादा आए बिल पर नाराजगी जताई और ट्वीट किया कि उनका बिजली का बिल काफी ज्यादा आया है। शहाणे ने ट्वीट किया कि मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपए आया, वहीं जून में मेरा बिल 29,700 रुपए आया। उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपए दिखाया है. मेरा बिल 5510 रुपए 18080 रुपए कैसे हो गया? रेणुका शहाणे का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। शहाणे ही नहीं तापनी पन्नू ने भी बिजली के आए भारी भरकम बिल पर कई ट्वीट्स किए थे और बताया था कि कैसे उन्हें ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि तापसी को उस घर का भी बिल देना पड़ा था, जहां कोई नहीं रहता।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News