''थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है'' स्टेडियम में फैन के पोस्ट पर तिलमिलाई एक्ट्रेस रौतेला, दिया करारा जवाब
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत को अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत को लेकर मीडिया अकसर उर्वशी रौतेला से सवाल करती नज़र आती है वहीं अब इस बीच एक फैन के कमेंट पर उर्वशी की एक पोस्ट वायरल हो रही है।
दरअसल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की ओर इशारा करते हुए उनसे जुड़े एक प्लेकार्ड पर रिएक्ट किया है। बता दें हाल ही में ऋषभ आईपीएल मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के अपने पहले घरेलू मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को चियर किया।
इसी मैच के दौरान एक लड़की प्ले कार्ड लिए हुए नजर आई जिस पर लिखा था, “थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है।” इसी वायरल हो रही तस्वीर को देखकर उर्वशी से भी रहा नहीं गया और उन्होंने इस पर रिएक्शन भी दिया है। फोटो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने बस इतना लिखा, "क्यों?" एक्ट्रेस के इस "क्यों?" वाले पोस्ट पर फैंस भी नहीं रूके और मजेदार कमेंट करने लगे।
एक ने लिखा कि ऋषभ भैय्या को नजर लग जाती ना। वहीं एक और ने लिखा कि उसने रौतेला मेंशन नहीं किया है, इसलिए इग्नोर करें।
बता दें कि उर्वशी और ऋषभ को लेकर फैंस अकसर ट्रोलबाजी करने लगते है। इसे पहले उर्वशी कई बार वे ऋषभ पंत का मैच देखने के लिए स्टेडियम में भी नजर आई। क्रिकेटर का जब एक्सीडेंट हुआ था तो भी एक्ट्रेस और उनकी मां ने ऋषभ की सलामती के लिए दुआ की।