फ्लाइट में सिगरेट पीना ‘बॉडी बिल्डर' बॉबी कटारिया को पड़ा महंगा, सिंधिया ने दिए एक्शन के ऑर्डर

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ान में ‘बॉडी बिल्डर' बॉबी कटारिया ('Bodybuilder' Bobby Kataria) का धूम्रपान (smoking) करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गुरुवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में कटारिया को स्पाइसजेट के विमान में सिगरेट जलाते हुए और धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता है।

 

कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोअर्स हैं। यात्रियों को विमान में लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं है। यात्रियों को विमान में धूम्रपान करने की भी अनुमति नहीं है। सूत्रों के मुताबिक धूम्रपान की घटना स्पाइसजेट के SG706 विमान में हुई जो दुबई से दिल्ली आ रहा था।

 

जब इस घटना का वीडियो गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किया गया, तो सिंधिया ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। इस तरह के खतरनाक व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा।'' कटारिया के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, इस संबंध में स्पाइसजेट ने सवालों का जवाब नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News