मुंबई: BMC ने एक बल्डिंग को भेजा नोटिस, इमारत में भाजपा नेता का भी फ्लैट...मोहित कम्बोज ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शहर की एक इमारत को निरीक्षण नोटिस जारी किया है, जिसमें भाजपा की शहर की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कम्बोज का भी फ्लैट है। कम्बोज ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि चूंकि मेरे खिलाफ कोई झूठा मामला दर्ज नहीं किया जा सका, इसलिए आज मेरे घर पर BMC का नोटिस भेजा गया है।'' कम्बोज ने हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे।

 

शिवसेना शासित बीएमसी ने मुंबई नगर निगम अधिनियम-1988 के प्रावधानों के तहत उपनगरीय सांताक्रूज में ‘खुशी प्राइड बेलमोंडो' इमारत को नोटिस जारी किया। BMC के एक अधिकारी के अनुसार, नोटिस भवन के मालिक/ कब्जेदार/ अध्यक्ष/ सचिव को जारी किया गया है।

 

अधिकारी ने कहा कि नोटिस पूरी इमारत को भेजा गया है, ना कि किसी विशिष्ट फ्लैट के मालिक को।'' अधिकारी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि यह निरीक्षण कब किया जाएगा। इससे पहले BMC ने केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नारायण राणे के जुहू इलाके में स्थित बंगले को कथित अनधिकृत परिवर्तन करने को लेकर नोटिस जारी किया था और परिसर का निरीक्षण भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News