नवरात्रि में BMC ने नहीं दी मुंबई में गरबा कार्यक्रम को अनुमति, दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई की तय

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 03:03 PM (IST)

मुंबई-  नवरात्रि समारोह में बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई में गरबा कार्यक्रम को अनुमति नीं दी। बीएमसी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी नवरात्रि त्योहार के दौरान गरबा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही बीएमसी ने सामुदायिक मंडलों के लिए देवी दुर्गा की अधिकतम चार फुट ऊंची मूर्ति जबकि घरेलू स्तर पर दो फुट ऊंची मूर्ति लगाने की अनुमति दी है।
 

बीएमसी ने महामारी को ध्यान में रखते हुए निवासियों से कोविड-19 संबंधी बचाव नियमों का सख्ती से पालन करने के साथ ही त्योहार सादगी से मनाने की अपील की।

बीएमसी ने 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 9 दिन चलने वाले नवरात्रि त्योहार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देश जारी किए।
 

एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने सार्वजनिक मंडलों से कहा है कि वह पंडालों में देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने से पहले ऑनलाइन माध्यम से निगम से अनुमति लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News