कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए भाजपा जारी करेगी ''ब्लैक पेपर''

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 09:23 PM (IST)

जयपुरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में कांग्रेस सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए 'ब्लैक पेपर' जारी करेगी। पार्टी इसके जरिए राज्य में कथित तौर पर बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं, ठप पड़े विकास कार्य सहित विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए पार्टी 'ब्लैक पेपर' जारी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव को लेकर श्वेत-पत्र जारी करने जा रही है, जो बड़ा हास्यास्पद है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सपोटरा पुजारी मामले में भाजपा पर विद्वेष की राजनीति करने के आरोप पर पूनियां ने कहा कि भाजपा जब देश की बात करती है तो कांग्रेस उसे साम्प्रदायिकता कहती है, लेकिन हकीकत यह है कि जातिवाद और साम्प्रदायिकता की राजनीति कांग्रेस शुरूआत से करती आ रही है और अभी भी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार है और जयपुर, जोधपुर व कोटा के सभी छह नगर निगमों में वह जीत दर्ज करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News