अधीर रंजन बोले- सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों को गुमराह किया

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्लीः किसान आंदोलन को लेकर प्रमुख हस्तियों द्वारा सरकार के पक्ष में किए ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या हमारा देश इतना कमजोर है कि विरोध करने वाले किसानों के पक्ष में बोलने के लिए 18 वर्ष की लड़की (ग्रेटा थनबर्ग) को दुश्मन माना जा रहा है। 
PunjabKesari
200 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई हैं
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं तो हम चुप नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि 200 से अधिक किसानों ने इस आंदोलन में अपनी जान गंवाई है। उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सड़क पर कीलें ठोकीं गईं हैं। पार्टी की मांग थी कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा लोकतंत्र जीवंत और स्वस्थ है और पार्टी लाइनों से ऊपर हर कोई इसे समान रखना चाहता है। हर संस्था की गरिमा को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। 

किसानों के खिलाफ जंग बंद करो
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ आप एक तरफ मुसलमान और दूसरी तरफ किसान के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘ संसद से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हजारों किसान दो महीने से बैठे हैं। 200 से ज्यादा किसानों की जान चली गई। प्रधानमंत्री को किसानों के साथ बातचीत करने की फुर्सत नहीं है क्या? इतना अहंकार क्यों है?'' किसानों की स्थिति को दयनीय बताते हुए उन्होंने सरकार से कहा, ‘‘ आप बहुमत का बाहुबल बंद करिए।''

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके ऊपर खतरा मंडरा रहा है और पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। चौधरी ने कहा, ‘‘किसानों के खिलाफ जंग बंद करो।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं... विपक्ष और आपके बहुत सारे सांसदों की तरफ से आग्रह करता हूं कि किसानों के साथ बातचीत करके समाधान निकालिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News