महाराष्ट्र: अस्पताल में 10 बच्चों की मौत पर बीजेपी ने आज भंडारा बंद का किया आह्वान

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 05:13 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सरकारी अस्पताल में शनिवार तड़के बच्चों के वार्ड में आग लगने की वजह से 10 नवजात शिशुओं की दम घुटने से मौत हो गई। यह आग संदिग्ध तौर पर बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी थी। घटना के बाद लोगों का विरोध हो रहा है कि हादसा अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुआ हैं। इसलिए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच बीजेपी राज्य सरकार से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सोमवार यानी आज भंडारा जिले को बंद बुलाया है। बीजेपी सांसद सुनील मुड़े की तरफ से इसके बारे में जानकारी भी गई दी हैं।
PunjabKesari
वहीं लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए घटना के एक दिन बाद रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने भंडारा जिला पहुंचकर अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वाले नवजात शिशुओं के परिजन से मुलाकात की। परिजनों से मिलने के बाद सीएम ठाकरे ने कहा, ''यह बेहद दुखद घटना थी, मेरे पास उनके साथ दुख साझा करने के लिए शब्द नहीं है, क्योंकि जिनकी जान चली गई है, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। मैं भंडारा जिला अस्पताल जहां आग लगी थी, वहां का भी दौरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट करने का आदेश दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News