सावरकर पर राहुल के बयान के विरोध में भाजपा ने मुंबई में निकाला जुलूस

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 08:01 PM (IST)

मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान के विरोध में भाजपा की मुंबई इकाई ने रविवार को जुलूस निकाला। गांधी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए ‘रेप इन इण्डिया' वाले अपने बयान पर माफ़ी मांगने की भाजपा की मांग को ठुकरा दिया था। भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख मंगल प्रभात लोढ़ा समेत पार्टी के कई नेताओं ने बोरीवली में शाम चार बजे शुरू हुए जुलूस में हिस्सा लिया। जुलूस दादर में शिवाजी पार्क में समाप्त होगा। भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी और मनोज कोटक ने भी जुलूस में हिस्सा लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विरोध और सावरकर के पक्ष में नारे लगाए। 

इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने भाजपा कार्यालय में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सावरकर के सम्मान में 1970 में डाक टिकट जारी किया था। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने व्यक्तिगत खाते से ग्यारह हजार रुपए की राशि सावरकर न्यास को दान में दी थी। हुसैन के अनुसार गांधी ने फिल्म प्रभाग से सावरकर पर एक चलचित्र बनाने को भी कहा था और 1983 में उसे खुद प्रदर्शन के लिए जारी किया था। हुसैन ने इंदिरा गांधी के 1980 के एक पत्र का भी उल्लेख किया जिसमें गांधी ने सावरकर की जन्मशती मनाने की बात कही थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर को भारत का महान बेटा कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News