दिल्ली चुनाव 2020: BJP ने जारी की 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, तेजिंदर पाल बग्गा को हरि नगर से टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 06:22 AM (IST)

नई दिल्लीः  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार-मंगलवार की रात उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची में तेजिंदरपाल बग्गा को हरि नगर से टिकट दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। 
PunjabKesari
 

बीजेपी की ओर से जारी की सूची में नांगलोई जाट सीट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजेंद्रपाल बग्गा, दिल्ली कैंट से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौल सीट से कुसुम खत्री, कालकाजी सीट से धर्मवीर सिंह, कृष्ण नगर सीट से अनिल गोयल और शाहदार सीट से संजय गोयल को उम्मीदवार घोषित किया है।
PunjabKesari
इधर बिहार में मिलकर सरकार चला रहे भाजपा और जदयू अब दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी एकसाथ लड़ेंगे। इन दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली विस चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। अरसे बाद बिहार के बाहर के किसी राज्य में इन दोनों दलों का गठबंधन हुआ है। गठबंधन के तहत भाजपा ने दिल्ली की दो सीटें जदयू के लिए छोड़ी है। इनमें संगम बिहार और बुराड़ी की सीटें हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News