BJP नेता सायंतन बसु और TMC नेता सुजाता मंडल पर EC ने कसा शिकंजा, प्रचार पर लगाई 24 घंटे की रोक

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण से पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता शायंतन बसु के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध उकसाने वाली टिप्पणी करने पर लगाया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने टीएमसी नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। टीएमसी नेता पर यह प्रतिबंध एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान उनके अनुसुचित जाति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लगाया गया है। यह प्रतिबंध 18 अप्रैल शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक लागू रहेगा।

बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान पूरा हुआ। इस दौरान छिटपुट हिंसा भी देखने को मिली। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। 6 जिलों की 45 सीटों पर हुए मतदान में 319 प्रत्याशी मैदान में थे। उत्तर 24 परगना के 16, पूर्व बर्दवान में आठ, नादिया में आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग की एक विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई। सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की 853 कंपनियों को तैनात किया था। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News