अफगानिस्तान के संदर्भ में भारत के हितों की रक्षा करने को लेकर भाजपा सरकार बेखबर: खुर्शीद

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 10:54 PM (IST)

कोलकाताः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान के हालात पर शुरुआत में आंखें बंद कर रखी थीं और अब क्षेत्र में भारत के हितों की रक्षा करने को लेकर अनभिज्ञ नजर आ रही है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए कि उसने तालिबान के साथ क्या बातचीत की है तथा कांग्रेस अफगानिस्तान के मुद्दे पर केंद्र का समर्थन एवं सहयोग करेगी क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र ने शुरुआत में अफगानिस्तान के हालात को लेकर आंखें बंद कर लीं, जैसे कि यह सिर्फ अमेरिका और साझेदार देशों से जुड़ी समस्या हो। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण हमारी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है और राष्ट्रीय हितों को खतरा है। भाजपा देश के हितों की रक्षा करने के संदर्भ में बेखबर है।'' 

खुर्शीद ने कहा, ‘‘सरकार ने तालिबान के साथ बातचीत की है। अब उसे बताना चाहिए कि क्या चर्चा हुई। देशवासियों को इस बारे में पता होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी देश के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से साथ खड़ी रहेगी। लेकिन हम अपनी सरकार से परिपक्व राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं।'' उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान के हालात के संदर्भ में केंद्र का समर्थन एवं सहयोग करेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय हितों से जुड़ा विषय है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News