भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बैठक की

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों और संयुक्त महासचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के एजेंडे और मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान इन राज्यों में भाजपा की तैयारियों और अभियान को लेकर प्रस्तुति दी गई। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा में भाजपा की पूरी रणनीति जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और इसका कांग्रेस एवं विपक्षी पार्टियों की ओर से किए गए विरोध के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि बैठक इस मामले में अहम है कि अगले हफ्ते चुनावों की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है। इस बैठक में पार्टी के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया। महासचिवों, हरियाणा का प्रभार संभाल रहे अनिल जैन और महाराष्ट्र का प्रभार देख रहीं सरोज पांडेय ने भी अपनी-अपनी राज्य इकाइयों की ओर से की गई तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News