भाजपा पूर्वोत्तर की समस्याओं को राजनीतिक लाभ के लिए उलझाए नहीं रखना चाहती: शाह

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 11:34 PM (IST)

गुवाहाटीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा नीत पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) इस क्षेत्र के सभी राज्यों में सरकार बनाने में सफल रहा है क्योंकि भाजपा सीमा विवाद जैसी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जबकि ''पिछली सरकारों के कार्यकाल में इन मुद्दों को राजनीतिक लाभ के लिए उलझाए रखा जाता था।'' 

शाह ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर ''पूर्वोत्तर को उनके राजनीतिक लाभ के लिए विभाजित'' रखने का आरोप लगाया। गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) की वापसी शांति एवं विकास का माहौल बनाने के भाजपा के प्रयास को दर्शाता है।

असम में भाजपा नीत दूसरी सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''वर्ष 2015 में, जब हमने असम में सरकार बनाने के लिए प्रचार अभियान शुरू किया था, तब कांग्रेस के दिवंगत नेता तरुण गोगोई ने पूछा था कि भाजपा कहां है?'' उन्होंने कहा, ''अब मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि भाजपा असम में है। चुनाव में एक बार किस्मत के कारण जीत मिल सकती है, लेकिन चुनाव में बार-बार जीत साबित करती है कि लोगों को हम पर भरोसा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News