भाजपा को वोट मतलब ''महंगाई को मैंडेट''? CNG की बढ़ती कीमतों पर भड़की कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ौतरी देख कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकारको आड़े हाथों लिया, उन्होंने ट्विट कर कहा कि  भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'।
 

बता दें कि आज सोमवार को एक बार फिर से सीएनजी भी 2.5 रुपये महंगी हो गई है। इस पर सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! फ्यूल लूट की नई किस्त। आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर,  CNG भी 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ।  14 दिन में पेट्रोल डीजल की कीमत 8.40 रुपये बढ़ी. 25 दिन में सीएनजी के दाम 11.07 रुपये बढ़े. भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'?"
 

 बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है  राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर है। सीएनजी के दाम की बात करें तो 4 दिनों  में दूसरी बार इजाफा हुआ है, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, अब तक 1 महीने में सीएनजी की कीमतें 6.5 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News