इकोसिख ने 550वीं जयंती पर समर्पित किए 58 पवित्र वन

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (भुल्लर): श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संगठन इकोसिख ने 550 वृक्षों के साथ 58 गुरु नानक पवित्र वन स्थापित किए हैं जिनमें से 98 प्रतिशत वृक्ष जीवित और हरे-भरे हैं। यह कदम गुरु नानक सैक्रेड फॉरैस्ट प्रोजैक्ट के अंतर्गत उठाया गया है जिसकी घोषणा इकोसिख ने मार्च 2019 में की थी। इकोसिख के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजवंत सिंह ने कहा कि इकोसिख ने 10 लाख वृक्षों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर दुनियाभर में 1820 स्थानों पर 550 पौधे लगाने की पहल की थी और लोगों की प्रतिक्रिया से हम काफी रोमांचित हैं।
PunjabKesari
भारत, कनाडा, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, म्यांमार और ब्रिटेन में सिख समुदाय ने इस उत्सव के तहत पहले से ही अपने-अपने देशों में 550 पौधे लगाए हैं। इकोसिख कनाडा इस नवम्बर तक 10000 पौधे लगा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News