दिल्ली से उड़ान भरने से हेलिकॉप्टर क्रैश होने तक बिपिन रावत के आखिरी घंटों की पूरी कहानी

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का निधन हो गया है। भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप उड़ा रहे थे। हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे जिन्में से 13 की मौत हो गई जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि CDS बिपिन रावत इस तरह से दुनिया को अलविदा कहेंगे। वे सेना के हेलिकॉप्टर में वेलिंगटन जा रहे थे जब यह क्रैश हो गया। 

 

बिपिन रावत के आखिरी घंटों की कहानी

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने सुबह 9 बजे स्पेशल एयरक्राफ्ट से पत्नी के साथ दिल्ली से तमिलनाडु के लिए उड़ान भरी।
  • 11:35 बजे सुलूर में वायु सेना स्टेशन पर पहुंचे। यहां से वेलिंगटन जाने के लिए CDS रावत समेत कुल 14 लोगों ने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी।
  • दोपहर 12:20 बजे कुन्नूर में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
  • दोपहर 1:17 पर कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी आई। स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू शुरू किया गया।
  • शाम 4:53 पर हेलिकॉप्टर हादसे में 14 में 13 लोगों के मौत
  • शाम 6:07 पर खबर आई हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत नहीं रहे। वायुसेना ने मौत की पुष्टि की।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News