वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल... हुआ दर्दनाक अंत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के वैशाली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया गांव में एक युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल कुमार और उसके मौसा रंजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पटना जिले के नेऊरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

मौत से पहले युवती का वीडियो वायरल
मौत से करीब चार घंटे पहले युवती का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड कौशल कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में युवती कह रही है कि कौशल ने वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वह लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा, जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह कर लिया।

मां ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतका की मां ने बताया कि बेटी पिछले दो साल से कौशल कुमार से प्रेम करती थी। लेकिन जब शादी की बात आई तो कौशल ने इंकार कर दिया और एक महीने पहले उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। मां ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे महिला थाने में शिकायत लेकर गईं, तो पुलिस ने गाली देकर भगा दिया। उनका कहना है कि “अगर पुलिस ने उस समय मदद की होती, तो मेरी बेटी आज जिंदा होती।”

कैसे हुई थी मुलाकात
कौशल और युवती की पहली मुलाकात युवती के ननिहाल माधोपुर गांव में हुई थी। वहीं से दोनों में दोस्ती हुई और बाद में रिश्ता प्रेम में बदल गया। दोनों अक्सर वीडियो कॉल पर बात करते थे, लेकिन जब लड़की ने शादी की बात की तो कौशल ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे।

पुलिस जांच जारी
बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी कौशल कुमार और उसके मौसा रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News