CM नीतीश की बैठक में गेम खेल रहे IPS अफसरों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। ये अधिकारी बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बैठक के दौरान स्टेज के सामने बैठकर अपने फोन में गेम खेल रहे थे।

ये नोटिस तीनों आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है। नोटिस पटना के एसएसपी मनु महाराज, एसपी सिटी चंदन कुशवाहा और पंकज राज के खिलाफ जारी हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री की बैठक में गेम खेलने के इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है।

तीनों अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पुलिस मुख्यालय ने उन्हें एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है। बता दें कि 28 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री एक तरह स्टेज पर सभा को संबोधित कर रहे थे और दूसरी तरफ पटना के एसएसपी मनु महाराज और दो एसपी सिटी मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News