मुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी, गुजरात में बरामद की 1,026 करोड़ रुपए की ड्रग्स

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी। दरअसल,मुंबई पुलिस ने गुजरात में मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ करते हुये 500 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है जिसकी कीमत 1026 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) की वर्ली शाखा ने गुजरात के अंकलेश्वर शहर के एक निर्माण इकाई पर 13 अगस्त को छापेमारी की और वहां से 513 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग जब्त किया। उन्होंने बताया कि एएनसी के दल ने निर्माण इकाई के मालिक गिरिराज दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरिराज रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News