CBI को मिली बड़ी सफलता, डीएचएफएल बैंक फ्रॉड मामले में छोटा शकील का करीबी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 11:23 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने आज ही डीएचएफएल से जुड़े 34 हजार 615 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में आरोपी अजय रमेश नवनदार को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि नवनदार दाऊद इब्राहिम के सहयोगी छोटा शकील का करीबी है। सीबीआई जल्द ही उससे पूछताछ शुरू कर सकती है।

अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में आठ जुलाई की पूछताछ के दौरान नवानदार की भूमिका सामने आई। सीबीआई ने आठ जुलाई को नवांदार के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में करीब 35 करोड़ की रोलेक्स ओयस्टर, कार्टियर, ओमेगा और हुब्लोट मिशेल कोर्स जैसी कीमती घड़ियां पेंटिंग और मूर्तियां बरामद की गई थी। 

जांच एजेंसी के मुताबिक तलाशी के दौरान बरामद बेशकीमती वस्तुएं डीएचएफएल के कपिल वधावन और धीरज वधावन की थी। सीबीआई ने इस मामले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल), उसके सीएमडी कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News