दोपहर 1 बजे होगी भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए बड़ी शुरूआत: CM केजरीवाल ने ट्विट कर की ये घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह दिल्ली सरकार की विशेषज्ञता का इस्तेमाल पूरे भारत में स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए करें, ताकि भारत को दुनिया में नंबर एक देश बनाया जा सके। इसके एवज में ही आज सीएम केजरीवाल ने  कहा है कि बुधवार दोपहर एक बजे, भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए एक बड़ी शुरूआत होगी। केजरीवाल ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करके की। 


बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में मुफ्त शिक्षा की वकालत की है। केजरीवाल ने कहा कि मैं देश के हर गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं। देश में मुफ्त शिक्षा फ्री भी नहीं है। मैं चाहता हूं देशभर में मुफ्त और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने केंद्र से आग्रह किया कि वह दिल्ली सरकार की विशेषज्ञता का इस्तेमाल पूरे भारत में स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए करें, ताकि भारत को दुनिया में नंबर एक देश बनाया जा सके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार से निशुल्क शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को ‘मुफ्त की रेवड़ी’ ना कहने का भी आग्रह किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News