Odd-Even पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला-रविवार को नियम लागू नहीं, CM का भी कटेगा चालान

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से चार नवंबर से वाहनों के लिए सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना लागू करने की गुरुवार को घोषणा की। केजरीवाल यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह योजना 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू रहेगी और अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि सम विषम योजना निजी चार पहिया वाहनों पर लागू होगी। दो पहिया वाहनों को इससे मुक्त रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम विषम योजना प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगी। रविवार को यह योजना लागू नहीं होगी।

 

सम विषम योजना का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यसभा एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस योजना से छूट मिलेगी लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं मंत्री इसके दायरे में आएंगे। गौरतलब है कि सम विषम योजना में तारीख के अनुसार सम एवं विषम नंबर वाले वाहनों को ही सड़क पर निकलने की अनुमति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News