तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका, एक ही दिन में 13 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 10:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा और 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी। उनमें आईटी प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी भी शामिल हैं। पार्टी की चेन्नई पश्चिम इकाई के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख ओरथी अनबरासु और 12 अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ दी। हालांकि,उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमक) में शामिल नहीं होंगे। वे लोग अपने "नेता" और राज्य के आईटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार के राजनीतिक कदम का अनुसरण करेंगे। कुमार ने भाजपा छोड़ दी और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में शामिल हो गए।

इस बीच, कोयंबटूर में मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि दूसरी या तीसरी पंक्ति के कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने के मुद्दे ने एक बड़ा आयाम ले लिया है और अन्य दल भाजपा के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने बाद कुछ बड़े नेताओं के पार्टी में आने और कुछ बड़े नेताओं के भाजपा छोड़ने की संभावना है। अन्नामलाई ने कहा कि वह सांसद या विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा में शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News