झारखंडः चाईबासा में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की योजना विफल, 64 IED बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 04:31 AM (IST)

चाईबासाः झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने चाईबासा के गोएलकेड़ा थानांतर्गत हाथीबुडू कच्चा एवं कुइदा गांवों के बीच एक कच्चे मार्ग पर जमीन में दबाई गईं 20 किलोग्राम तक वजन की 40 आईईडी और निकट के एक अन्य क्षेत्र से 24 आईईडी बरामद कर सुरक्षाबलों पर हमले की नक्सलियों की बड़ी योजना को शुक्रवार को विफल कर दिया। 
PunjabKesari
पुलिस मुख्यालय ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी की। जब सुरक्षाबल इन आईईडी को जमीन से निकाल रहे थे तो समीप की पहाड़ी से उन पर गोलीबारी भी की गई, लेकिन सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि सभी आईईडी को सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि नक्सलियों ने ये आईईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जमीन में दबाई थीं। इनसे निकट के ग्रामीणों को भी खतरे की आशंका थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News