बाइडेन ने अमेरिकी इतिहास में पहली बार भारतवंशी महिला को डीसी जिला अदालत की जज किया मनोनीत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 10:52 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने  अमेरिकी इतिहास में पहली बार भारतीय-अमेरिकी रूपा रंगा पुट्टागुंटा को संघीय न्यायाधीश के रूप में मनोनीत करने सहित शीर्ष न्यायिक पदों के लिए विभिन्न 10 अन्य उम्मीदवारों को मनोनीत करने की घोषणा की जिनमें अफ्रीकी-अमेरिकी और मुस्लिम अमेरिकी उम्मीदवार भी शामिल हैं।

 

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत उम्मीदवारों में से 10 फेडरल सर्किट और जिला अदालत न्यायाधीश पदों के लिए हैं, जबकि एक उम्मीदवार कोलंबिया जिला सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यदि अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिल जाती है तो न्यायाधीश पुट्टागुंटा डीसी जिले के लिए अमेरिकी जिला अदालत में सेवा करने वाली पहली एशियाई-अमेरिकी महिला होंगी। वर्तमान में पुट्टागुंटा डीसी रेंटल हाउसिंग कमीशन में प्रशासनिक न्यायाधीश हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News