गुजरात चुनाव:  पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में भूपेंद्र पटेल दोबारा लेंगे सीएम पद की शपथ

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए वीरवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी बढ़त हासिल करती दिख रही है। वहीं 10 या 11 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दोबारा सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस दौरान शपथ ग्रहण समोराह में पीएम मोदी और अमित शाह समेत भाजपा शासित राज्य के सभी सीएम शामिल हो सकते है।

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया के शहरी निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। उन्होंने पांच दौर की मतगणना के बाद यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर लगभग 20,000 मतों की बढ़त बना रखी थी। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, पटेल को 23,713 जबकि उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अमीबेन याज्ञनिक को 3,840 मत मिले। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय पटेल 2,168 मतों के साथ फिलहाल इस सीट पर तीसरे स्थान पर हैं। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के हिस्से और पाटीदार बहुल घाटलोडिया सीट ने गुजरात को दो मुख्यमंत्री दिए हैं- भूपेंद्र पटेल और आनंदीबेन पटेल। यह भाजपा का गढ़ है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बावजूद 2017 में भूपेंद्र पटेल ने यह सीट 1.17 लाख मतों के बड़े अंतर से जीती थी। भाजपा ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि इन चुनाव के बाद पटेल के हाथों में ही राज्य की कमान रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News