भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:45 AM (IST)

नई दिल्लीः भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और हरियाणा के कई दलित संगठन दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए जहां किसानों ने बुधवार को बाबासाहब बी आर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 'संविधान बचाओ दिवस' और 'किसान बहुजन एकता दिवस' मनाया। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह जानकारी दी। 

हरियाणा के दलित संगठन टीकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जबकि आजाद और पंजाब के नरेगा मजदूर एसोसिएशन का एक बड़ा समूह सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए। पिछले साल सितंबर में केंद्र द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं, दिल्ली की तीन सीमा बिंदुओं- सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News