गुजरात: 101 दिन बाद कोरोना को पराजित कर घर लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी लंबी लड़ाई में कोरोना संक्रमण को पराजित कर आज 101 दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटे। गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी रह चुके सोलंकी (66) को कोरोना संक्रमण के चलते गत 22 जून को पहले वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें यह एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें काफी समय तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।

 

मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित सोलंकी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के पुत्र हैं। वह गत 20 जून को गुजरात की 4 राज्यसभा सीटों के लिए हुए राज्यसभा में कांग्रेस के दो उम्मीदवारों में से एक थे। वह पराजित हो गए थे। सोलंकी ने आज अपने ट्वीट संदेश में कहा कि मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बल पर मैं कोरोना से ठीक होकर आज 101 दिन के बाद घर जा रहा हूं। सिम्स अस्पताल की टीम और सारे शुभेच्छुओं को दिल से धन्यवाद।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News